बंद करे

    ई- सेवा केन्द्र

    ई-सेवा केंद्र में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं :

    1. प्रकरण की स्थिति, सुनवाई की अगली तारीख और अन्य विवरणों के बारे में जानकारी प्रदान करना।
    2. प्रमाणित प्रतिलिपियाें के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में सुविधा प्रदान करना।
    3. याचिकाओं की हार्ड कॉपी स्कैन करने, ई-हस्ताक्षर जोड़ने, उन्हें सीआईएस पर अपलोड करने और फाइलिंग संख्या के सृजन से याचिकाओं की ई-फाइलिंग
      की सुविधा प्रदान करना।
    4. ई-स्टाम्प पेपर/ई-पेमेंट की ऑनलाइन खरीद में सहायता करना।
    5. आधार आधारित डिजिटल हस्ताक्षर को लागू करने और प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना।
    6. एंड्र्राइड और आईओएस मोबाइल हेतु ई काेर्ट ऐप को डाउनलोड करने में सहायता प्रदान एवं प्रचार प्रसार करना
    7. जेल में निरूद्व कैदियाें की उनके रिश्तेदाराें से मुलाकात के लिए ई-मुलाकात की बुकिंग में सहायता प्रदान करना।
    8. न्यायाधीशों के अवकाश पर हाेने के बारे में जानकारी देना।
    9. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय कानूनी सेवा समिति और उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति से निःशुल्क विधिक सेवा लेने हेतु मार्गदर्शन
      करना।
    10. वर्चुअल न्यायालय में यातायात चालान के निस्तारण की सुविधा प्रदान करना।
    11. वीडियाे कांफ्रेन्सिंग की जानकारी व सहायता प्रदान करना।
    12. ईमेल, व्हाट्सएप या किसी अन्य उपलब्ध माध्यम से न्यायिक आदेशों/निर्णयों की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान करना।